जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के चौहान मैरिज गार्डन के पास ईगल स्पोर्ट्स अकैडमी खेल प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़,पूर्व विधायक विराटनगर फूलचंद भिंडा, एयू फाइनेंस वाइस चेयरमैन सुल्तान चौधरी जिनका साफा एवं माल्यर्पण कर ईगल एकेडमी के डायरेक्टर प्रेम सिंह ने स्वागत किया।
इस दौरान कार्यक्रम में सांसद राठौड़ ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं उप विजेताओं को मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बालकिशन असवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाईया देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में एससी मोर्चा जिला जयपुर ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष बी एस बेनीवाल, जिला कोषाध्यक्ष संतोष माधाणी, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, प्रहलाद गुर्जर, लक्ष्मण मोहनपुरिया, मंडल प्रवक्ता भंवर सिंह कसाना, पूर्व पार्षद पूरण बेनीवाल, पूर्व पार्षद राम गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, शाहपुरा देहात मंडल अध्यक्ष मोहन लाल गुर्जर, रमेश गोयल, बालकिशन असवाल, पप्पू असवाल, हनुमान रूंडला, गोपाल मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनका एकेडमी के डायरेक्टर ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।