जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन राजस्थान ने कहा कि श्रमिक अपने खून पसीने की कमाई से परिवार का पेट भरता हैं परिवार के अरमानों को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत करता हैं!यह शब्द चौधरी ने राष्ट्रीय श्रमिक दिवस आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
चौधरी ने सभी लोगों से कहा कि श्रमिक के पास अगर रोटी हैं और सब्जी नहीं हो तो वो प्याज के साथ भी खाना खा लेता हैं मात्र 2 रुपए बचाने के लिए बहुत मेहनत करता हैं ऐसे में अगर आपके परिवार में कोई अच्छा खाना बनाए तो श्रमिक को जरूर देवे जब उसको अच्छा खाना मिलेगा तो उसकी आत्मा की दुआएं लगेगी इससे आपको सुकून मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोड़वाडिया व ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार घोसलिया ने बताया कि अक्सर श्रमिक यही गाना गाते हैं कि खून पसीने की मिलेगी तो खाएंगे नहीं तो यारो हम भूखें ही सो जाएंगे दौलत हराम की है यह किस काम की ईसको हाथ ना लगाएंगे खून पसीने की मिलेगी तो खाएंगे।