सांभर में पेयजल लाईन समाधान के बजाय सड़क खोदकर मुसीबत खड़ी की

सांभर के बड़ा बाजार में ढाई माह से पेयजल लाईन का इंतजार

वाईस चेयरमैन ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर के बड़ा बाजार में विनोद साहू के मकान से लेकर खटीकों की हथायी तक करीब अस्सी फुट तक जलदाय विभाग की ओर से नई पेयजल लाईन बिछाने के लिये खोदी गयी सड़क अब यहां के लोगों के लिये मुसीबत बन चुकी है। करीब ढाई माह से यहां के लोगों को नयी पेयजल लाईन बिछाने का इंतजार बना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि जिन घरों में लम्बे समय से पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा था और लोग पीने के पानी के लिये अपने स्तर पैसा खर्च कर दूसरा इंतजाम कर अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर रहे थे उनका विभाग समाधान तो नहीं कर सका, अलबत्ता यहां पर सड़क खोदकर आने जाने वाले लोगों के लिये मुसीबत भी खड़ी कर दी है। 

जानकारी में आया है कि विभाग के पास अभी तक नयी लाईन बिछाने के लिये पाईप व अन्य सामान का अभाव बना हुआ है, जिसकी वजह से लोगों के सामने दोहरी समस्या खडी हो गयी है। जलदाय विभाग के अभियन्ता अभी तक लोगों को तसल्ली नहीं दे पा रहे है कि आखिर उनकी पेयजल समस्या समाधान कब तक हो जायेगा। इस मामले में इसी वार्ड के रहने वाले निर्दलीय पार्षद व वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने खुद ने सहायक अभियन्ता को अनेक दफा पेयजल लाईन बिछाने के लिये अनुरोध किया है, लेकिन विभाग के पास बताया जा रहा है कि अभी तक उनके भण्डार में पाईप ही नहीं है, जब आगे से सामान आयेगा तो काम करवा दिया जायेगा। विभाग के पास जब नयी पाईप लाईन बिछाने के लिये संसाधन का अभाव बना हुआ था तो उनको सड़क नहीं खोदनी चाहिये थी, अब यहां पर जगह जगह गढ्ढे होकर वाहन चालकों के लिये मुसीबत बन चुके है। मैंने खुद ने विभाग की इस लापरवाही को लेकर सरकार के पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवायी है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल रहा है।