सांभर पंचायत में सहदेव गुर्जर व किशनगढ रेनवाल में सन्तोष देवी बने प्रधान

कांग्रेस ने फुलेरा विधानसभा की दोनों पंचायत समितियों पर किया कब्जा




शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर पंचायत समिति सभागार में प्रधान पद पर हुये चुनाव में ग्राम पंचायत कोरसीना की सरपंच सीमादेवी गुर्जर के पति सहदेव गुर्जर विधिवत निर्वाचित घोषित किये गये, वहीं भाजपा की मन्दराज गुर्जर को हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि सहदेव गुर्जर जो कि साधारण किसान परिवार से है और गांव में ही खेती का कार्य करते हुये पहली दफा चुनाव लड़े और प्रधान भी बनने का सौभाग्य मिल गया। 

उन्होंने स्नातकोत्तर तक अपनी शिक्षा प्राप्त की है। इसमें प्रमुख बात यह रही कि सांभर पंचायत समिति में प्रधान पद के लिये सामान्य सीट के लिये इण्डियन नेशनल कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही अपने उम्मीदवार गुर्जर जाति के खडे किये थे, चूंकि सांभर पंचायत समिति में 19 वार्डों में कांग्रेस के 13 सदस्य तथा भाजपा के 5 व एक सीट निर्दलीय के खाते में थी, इसलिये सांभर में कांग्रेस का प्रधान बनना पहले से ही तय हो गया था, हालाकि आज प्रधान पद के चुनाव में कांग्रेस को पूरे 13 वोट मिले वहीं भाजपा को बढत के साथ एक वोट का इजाफा होने से कुल 6 वोट मिले, इस प्रकार ग्राम पंचायत कोरसीना के मूल निवासी सहदेव गुर्जर को निर्वाचन अधिकारी ने 7 मतों से विजयी घोषित किया, हालाकि कांग्रेस व भाजपा दोनों प्रमुख दलों ने  अपने गुर्जर उम्मीदवार मैदान में उतार कर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर समुदाय को लुभाने का जो प्रयास किया उसमें कांग्रेस को इसका पूरा फायदा भी मिला है। 

बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ग्रुप के लोगों में जबरदस्त हर्ष व्याप्त है। पूर्व सांसद दिवंगत डाॅक्टर हरिसिंह चौधरी के पुत्र विद्याधर सिंह चौधरी जो कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से गत दफा मामूली अंतर से विधायक का चुनाव हार बैठे थे अब वे खुद व उनके चाहने वाले लोगों में जबरदस्त जोश व उत्साह व्याप्त हो गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने गुर्जर समुदाय को तो खुश करने का काम किया ही है साथ सचिन पायलट तक सीधी पकड़ रखने वाले विद्याधर सिंह चोधरी का कद भी और बढ गया है। 

इसी प्रकार पंचायत समिति किशनगढ रेनवाल में कांग्रेस की उम्मीदवार सन्तोष देवी वर्मा जो कि चुनाव लड़ने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम रही थी पंचायत समिति की सदस्य का चुनाव जीतने के बाद उन्हें भी प्रधान बनने का सुनहरा अवसर मिला है। रेनवाल में एससी महिला की सीट आरक्षित थी जिस पर भाजपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार सरोज सेवल को बनाया था, चूंकि 19 सीटों पर कांग्रेस के 10 व भाजपा का 9 वार्डों पर कब्जा रहा। यहां पर कांग्रेस ने 1 वोट से जीत हासिल कर अपना प्रधान बनाने में सफलता हासिल की। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में दोनों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने पर जगह जगह लड्डुओं का वितरण किया गया तथा जीत का जश्न भी मनाया।