ज़ाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे की माधोवेणी नदी के पास भूतनाथ वाटिका पर स्थित श्रीश्याम गौसेवा समिति नवलपुरा मनोहरपुर द्वारा संचालित गौशाला में पावटा निवासी मनोज जांगिड़ ने अपने जन्म दिन को गौमाता के बीच रहकर अपने मित्रो के साथ मनाया।
इस अवसर मनोज जांगिड़ ने गौमाता को हरा चारा गुड़ खिलाया ओर गौमाता की सेवार्थ एक पिकअप चारे की गाडी के निमित इक्कीस हज़ार रुपए व गौमाता के लिए काम आने वाली मशीन भेट की। जानकारी देते हुए गौशाला के सचिव बनवारी लाल कृपारामवाली ने बताया कि पावटा के राजेश गुप्ता, मनोज जांगिड़, रविन्द्र सिंह सहित कई गौभक्त सेवा समिति से जुड़े हुए है। जिनका गौशाला में हमेशा सहयोग रहता है मनोज अपनी पूरी टीम के साथ गौशाला मैं जन्मदिन पर पधारे थे जहा सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष बिदारावाला, कोष अध्यक्ष महेश कोटरीवाल, मंत्री अमर नौरंगा, उपाध्यक्ष महेंद्र असवाल, महावीर यादव, बनवारी लाल, गिरधारी लाल कुमावत, हिमांशु कुमावत ने गौशाला वीके संरक्षक महंत अर्जुनदास जी के सानिध्य मैं माला साफा पहनाकर स्वागत किया। केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
महाराज अर्जुन दास जी ने मनोज जांगिड़, राजेश गुप्ता एवम सभी पधारे पावटा के गोभक्तो को आशीर्वाद दिया। गौशाला के अध्यक्ष मनीष बिदारावाला ने मनोज, राजेश, गुप्ता टीम का आभार प्रकट किया ओर कहा की मशीन के चलते अब गौमाता सेवा में ओर मजबूती मिलेगी। पावटा व आस पास का गौशाला को सहयोग मिलता रहता है यहीं कारण है कि गौशाला निरंतर प्रगति की ओर है।
शीघ्र ही भामाशाह मेघराज यादव, श्रीकृष्ण अशोक चौधरी, कैलाश मंगल जयपुर व ग्राम पंचायत नवलपुरा द्वारा बन रहे कमरे निर्माण से गौमाता की सेवा मैं रात को रहने वालो की भी परेशानी दूर हो जाएगी। गौमाता हिंदुओ के लिए पूजनीय है गौमाता की जितनी सेवा होगी उतना ही आस पास का वातावरण दानदाता प्रगति के पथ पर होंगे।