चार से पांच किलोमीटर की दूरी में नहीं है कोई दूसरी स्कूल
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर की राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील करने के बाद से कक्षा नवमीं में हिन्दी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों (लड़कों)के लिये स्थानीय स्तर पर दूसरी अन्य कोई सरकारी स्कूल नहीं होने के कारण इनके लिये जबरदस्त परेशानी खड़ी हो गयी है, क्योंकि सांभर मुख्यालय से करीब चार से पांच किलोमीटर दूर गांवों में स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रवेश लेने के अलावा अब उनके पास कोई चारा नहीं बचा है।
इस मामले में पालिका के पूर्व वाईस चेयरमैन व वर्तमान पार्षद धर्मेन्द्र जोपट ने इसके लिये शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है लड़कों के लिये सरकार शीघ्र ही पुरानी धानमण्डी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (सराय स्कूल) जो की वर्तमान में कक्षा आठवीं तक हिन्दी माध्यम से संचालित हो रही है को यथाशीघ्र ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने के आदेश प्रसारित कराये, जिससे गरीब व होनहार विद्यार्थियों को भी इसका पूरा लाभ प्राप्त हो सके। पार्षद धर्मेन्द्र जोपट ने बताया कि सरकार चाहे तो रेलवे स्टेशन रोड स्थित सरकारी संस्कृत विद्यालय जिसमें पर्याप्त कक्षा कक्ष मौजूद है तथा लम्बा चौडा खेल का मैदान भी है, वर्तमान आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये इन दोनों में से किसी एक स्कूल को क्रमोन्नत करवाया जाये ताकि हिन्दी माध्यम से पढ़ने वाले हजारों लड़कों का भला हो सके, यदि यह सरकार के लिये तत्काल संभव नहीं हो तो कम से राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक स्कूल में दो शिफ्ट शुरू करवायी जाये, जिससे यह समस्या फिलहाल दूर हो सकती है।