www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा मोनिका कुषाल को फायरिंग में स्वर्ण पदक तथा स्वस्तिक दायमा को रजत पदक मिला है। इसी प्रकार छात्रा मोनिका कुमावत, आरती कुमावत, कृष्णा खंगारोत, किरण, मोनिका सोनी, रितु योगी व फोरांटा जाट ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। प्राचार्य ने बताया कि भवानी निकेतन महाविद्यालय, जयपुर में आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 38 एनसीसी केडेट्स की ओर से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है, जिसमें सीनियर अण्डर ऑफिसर शरीफुल्लाह खान व स्वस्तिक दायमा को इस दौरान सराहनीय सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है।