मशहूर डॉ कफील खान 5 सितम्बर मनोहरपुर में देंगे अपनी सेवाएं
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के तोपचीवाड़ा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में विख्यात डॉक्टर कफील खान 5 सितम्बर को अपनी सेवाएं देंगे।मुस्लिम विकास समिति के सदर मुराद अहमद, नायाब सदर सईद अहमद चौहान,अब्दुल हमीद खान,कोषाध्यक्ष अली मनियर व इमरान खान व निसार पडियार,संरक्षक रशीद अहमद एचएफएम,सचिव रशीद सोलंकी,अहमद खान,रिजवान अहमद फिरोज खान समाज सेवी मुनीर खान मनियार सलीम खान (वार्ड पंच)ने बताया कि एमएमवीएस के तत्वधान मे 5 सितम्बर सुबह 10 बजे निःशुल्क केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विश्व प्रसिद्द जाने माने (पीडियाट्रिक) बच्चो के डॉक्टर कफील खान अपनी टीम के साथ कस्बा मनोहरपुर मोहल्ला तोपचीवाड में अहमद खान की नेशनल पब्लिक स्कूल में अपनी सेवाएं देंगे। इसमें मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के मेंबरों का पूरा योगदान रहेगा।
एमएमवीएस की टीम प्रत्येक मोहल्लों में इस केम्प की जानकारी देने में जुटे हुए हैं। ताकि इस केम्प का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके।इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उपचार के लिए आने वाले बच्चों व परिजनों को मास्क वितरण किया जाएगा। इस दौरान मतीन खान, मोइन खान, हमराज खान, वईद खान, मंजूर खान, सद्दीक खान, यूसुफ खान, बुन्दू खान, सरफराज खान, सलिम खान,सब्दल खान, हनीफ खान आदि अपनी सेवाएं देंगे।