मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का 'भाई-बहन दिवस'
जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का 'भाई-बहन दिवस' के रूप में प्रेम गार्डन के हॉल में कोरोना गाइड लाइन का पालन रखते हुए किया गया। जिसमें मुस्लिम बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को मुख्य वक्त संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच तथा सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी स्वयं सेवक संघ के इंद्रेश जी ने सम्बोधित करते हुए मुस्लिम बहनों को तीन तलाक कानून लागु होने पर बधाई देते हुए कहा कि अब किसी भी बहन बेटी को उनका पति बिना सोचे समझे तलाक नहीं दे सकता। इस अवसर पर भाई इंद्रेश ने बहनों के बीच राष्ट्र प्रेम करने की बात पर विस्तार से रौशनी डाली और कहा कि सर्व प्रथम राष्ट्र और राष्ट्र सेवा।
इस कार्यकर्म को मंच के राष्ट्रीय संयोजक ईवा पूर्व चेयरमैन वक़्फ़ बोर्ड के अबूबकर नक़वी ने कहा कि राष्ट्र से वफ़ादारी, मोहब्बत करना हम सब का फ़र्ज़ है, हम हमेशा से राष्ट्र के प्रति वफादार रहे हैं और रहेंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र सैनी पूर्व चेयरमैन, नारायण सिंह विधायक, आबिद शेख क्षेत्रीय संयोजक ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में मंच का संचालन संयोजिका रेशमा हुसैन ने किया। (प्रेस विज्ञप्ति)