चोरों की निशानदेही पर सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा ग्राम के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय के चोरी के मामले में बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम रतनपुरा के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवरत्न वर्मा ने 7 सितंबर को विद्यालय के कार्यालय के ताले के कुंदे को काटकर सामान चुरा ले जाने का मामला अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले घटनास्थल की बीटीएस लेकर  बीटीएस का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया, अज्ञात चोरों की तलाश काफी प्रयास किया गया। 

मुखबिर खास की सूचना पर गठित टीमों द्वारा 8 सितंबर को दर्ज मामले 227/2021 में गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमार पुत्र हरिनारायण उम्र 20 वर्ष निवासी टोडी एवं विक्रम गुर्जर उत्तर रोहिताश गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी टोडी से मामले में पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय रतनपुरा में चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को बरामद किया गया।