सांभर के वार्ड बीस में सामुदायिक भवन निर्माण का इंतजार

सीमेण्ट की कुर्सी तोड़कर सरिये निकाले

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर के वार्ड बीस (पूर्व वार्ड सौलह) में पिछले तीन साल से सामुदायिक भवन का इंतजार बना है, जबकि भवन की चारदीवारी का निर्माण पालिका प्रशासन की ओर से निवर्तमान बोर्ड के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 में ही करवाया जा चुका है। सार्वजनिक उपयोग के लिये पालिका की ओर से भारी भरकम छह सीमेण्टेड कुर्सियां भी रखवायी गयी थी, लेकिन जानकारी में आया है कि इनमें से एक कुर्सी गायब हो चुकी है। इस वार्ड के पूर्व पार्षद मइनुद्दीन कुरैशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसी ने इस कुर्सी को तोड़ कर इसके अंदर लगे हुये लौहे के सरिये निकाल लिये तथा इसका मलबा भी यहां से उठाकर किसी ने अन्यत्र फैंक दिया है। 

इस मामले में उनकी ओर से चोरी हुयी कुर्सी के बारे में पालिका प्रशासन के अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा को जानकारी दी जा चुकी है साथ ही इन शेष कुर्सियों के रख रखाव व चोरी से बचाने के लिये किसी अन्यत्र जगह पर सामुदायिक भवन बनने तक शिफ्ट किये जाने के लिये सुझाव रखा गया है। बताया गया कि चारदीवारी परिसर के अंदर इन कुर्सियों को सुव्यवस्थित तरीके से लोगों के बैठने के लिये रखा गया था लेकिन अब इन कुर्सियों को पास पास पता नहीं किस ने रख दिया है, अंदेशा जताया जा रहा है कि इन शेष कुर्सियों को खुर्दबुर्द किया जा सकता है। 

सूत्रों ने बताया कि यहां पर सामुदायिक भवन निर्माण करवाये जाने के लिये विधायक कोष से फण्ड स्वीकृत भी हुआ था लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इसका उपयोग नहीं हो सका, अब सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं होने से वार्ड के लोगों को जो लाभ मिलना चाहिये था उससे आज भी वे पूरी तरह से वंचित है। इस मामले में पालिका प्रशासन की ओर से उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है। वर्तमान पार्षद शकील कुरेशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तौर पर गेट पर ताले लगवाये गये थे, लेकिन इनको कोई तोड़ देता है। भवन बनाये जाने के लिये हमारी ओर से प्रयास किये जायेंगे।