जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रीम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है, यह शब्द अग्रवाल ने विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। अग्रवाल ने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर देश को निरक्षता के अभिशाप से मुक्त करने के लिए हम सब मिलकर देश को सम्पूर्ण साक्षर बनाएं।
उन्होंने शायराने अंदाज में कहा कि "चलो पढ़ें और पढ़ाए"। अग्रवाल ने कहा शिक्षा की जड़े बहुत गहरी व फल अधिक मीठे होते है। उन्होंने कग कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक है शिक्षा एवं संस्कार देने के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षक की अहम भूमिका होती है राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों के सम्मान में अभी वृद्धि के लिए संकल्पित है। अग्रवाल ने उपस्थित लोगो को पेन व कॉपी वितरण की।