सांभर में नेहरू पार्क के सामने पेयजल लाईन फूटी

पांच दिन से सड़क पर व्यर्थ बह रहा पानी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर के तेली दरवाजा मार्ग पर सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के सामने (विद्युत कैबिन के पास) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल लाईन लीकेज होने कारण विगत पांच दिनों से लगातार पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा है। विभाग के लाईनमैन की ओर से पेयजल सप्लाई खोलने के बाद सड़क के नीचे दबी लाईन से फव्वारे निकलते देखे जा सकते है। बताया जा रहा है कि विभाग का कुछ जागरूक लोगों की ओर से इस मामले में ध्यान दिलाया जा चुका है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। 

जानकारी में आया है कि विभाग के पास मजबूत सीसी सड़क की खुदाई करने के लिये संसाधनों तक का अभाव बना हुआ है, वहीं सड़क के बीचोंबीच इस लाईन को सुधारने के लिये सड़क खोदना विभाग के लिये खाण्डे की धार बताया जा रहा है, क्योंकि विभाग के पास न तो पर्याप्त संख्या में ऐसे लाईनमैन है जो तत्काल मौके पर आकर इस काम को सुधार सके और न ही विभाग की इतनी इच्छाशक्ति मजबूत है कि वह इस काम को समय पर निपटा सके, लिहाजा सांभर में ऐसे अनेक मामले आये दिन देखने को मिलते है, जिसकी वजह से लाखों लीटर पेयजल नालियों में बह जाता है, इस पानी की बर्बादी को रोकने का विभाग के अभियन्ताओं के पास कोई प्लान तक नहीं है।