अजमेर डीएसओ को संस्पेण्ड करने का सांभर के डीलरों ने विरोध जताया

अजमेर डीएसओ को बहाल करने की मांग

शैलेश माथुर

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण उचित मूल्य दुकानदारों की ओर से अजमेर में जिला रसद अधिकारी के पद पर रहते हुये अंकित पचार को निलम्बित किये जाने का विरोध लगातार किया जा रहा है, उन्हें फिर से ड्यूटी पर बहाल करने की मांग को लेकर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के डीलरों की ओर से आज उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द रैगर के समक्ष उपस्थित होकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, रसद विभाग के प्रमुख शासन सचिव, कलक्टर व जयपुर के जिला रसद अधिकारी के नाम अलग अलग ज्ञापन दिया गया।