जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हैदर अली ज़ैदी आईपीएस, डीआईजी इंटेलिजेंस/सिक्योरिटी को डीजीपी राजस्थान द्वारा महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल से सम्मानित किए गए है।
जैदी को सम्मानित होने पर ग्राम विकास अधिकारी ओम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल डोड़वादिया, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार घोषसिया, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मेराज, प्रदेश संगठन मंत्री अजीज हबीब लोहानी, चक्रवती शर्मा, रमजान खान, मनीष बेरवा, कांग्रेस शाहपुरा ब्लॉक उपाध्यक्ष इस्लाम मंसुरी, समाज सेवी सईद अहमद चोहान, समाज सेवी मुनीर मणियार, समाज सेवी बुंदु लुहार, मोहसीन खान, छात्रनेता मोहसीन मंसुरी, चोमू से मजदूर नेता आलमशेर खान चौहान, समाजसेवी मोहम्मद अल्ताफ खान लोहानी, रियाज खान लोहानी, फैय्याज खान लोहानी, शहजाद खान लोहानी, इकरामुद्दीन खान गोरी, इकबाल खान गोरी, जयपुर से रिय्याज खान, अब्दुल हमीद खान लोहानी आदि ने बधाई दी हैं।