www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग मनोहरपुर दोसा बाईपास148 पर देर रात्रि को गठवाड़ी के पास किरों की ढाणी के सामने एक दुपहिया वाहन ट्रक से टकराने से माता एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को निम्स अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतका के पुत्र जितेंद्र कुमार रैगर निवासी गठवाड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है की मेरा भाई विनोद रैगर व मेरी माता श्रीमती कमली देवी मेरे ननिहाल अंगारी गए हुए थे। जो शाम को वापस घर आ रहे थे कि गठवाडी से पहले कींरो की ढाणी के सामने आगे चल रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे चल रही मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई जिससे मेरा भाई एवं माताजी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से ग्रामीणों ने निम्स हॉस्पिटल के लिए भेजा लेकिन बीच रास्ते में ही मेरे भाई एवं मेरी माता जी ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर थाना प्रभारी अशोक कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया व मृतकों के शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों का रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। ट्रक एव क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया एवं ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।