किलावडी जोहड़ी धाम में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा स्थित किलावडी जोहड़ी धाम परिसर में रविवार को देर शाम कल्याणपुरा विद्यालय के पुरातन छात्रों की ओर से (जो वर्तमान में शिक्षक हैं ) महंत रघुनंदन दास महाराज की अध्यक्षता में   उदावाला ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में विगत 15 वर्ष के दौरान सेवानिवृत्त  शिक्षकों का साफा बांधकर व श्रीफल से सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। 

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कॉलेज शिक्षा से सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुवालाल लाल शर्मा, सेवानिवृत्त व्याख्याता रामचंद्र यादव, कल्याणपुरा विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुवालाल यादव, रामेश्वर प्रसाद यादव, सत्यनारायण शर्मा, सीताराम शर्मा, गंगाधर यादव, रामचंद्र यादव, नारायण लाल शर्मा, किशन लाल यादव को उनके प्रतिनिधि को साफा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर महंत रघुनंदन दास जी ने शिक्षकों को समाज की दूरी बताते हुए कहा, कि शिक्षक को सदैव निष्ठा के साथ अपने दायित्व को पूरा करना चाहिए। डॉ. सुवालाल शर्मा ने अपने उद्बोधन मैं कठिन मेहनत को ही भाग्य की पूंजी बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.राधाकृष्णन सर्वपल्ली के  चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

सभी उपस्थित लोगों ने चित्र पर पुष्प चढ़ाएं इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक अध्यापक ग्यारसी लाल यादव ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है इसलिए विद्यालयों में जन सहभागिता के साथ पूरी लगन और मेहनत के साथ विद्यालयों का सर्वांगीण विकास करने में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर मदनलाल मुरलीधर बाबूलाल राजेश कुमार महावीर प्रसाद बालासाहय एवं  ग्रामीण कन्हैयालाल  सुवालाल गंगाबक्स रामधन सीताराम आदि  मौजूद थे।