मनोहरपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 400 बच्चों ने लिया उपचार

मनोहरपुर मुस्लिम विकास  समिति के तत्वाधान में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के तोपचीवाड़ा मोहल्ला में मुस्लिम विकास समिति के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 बच्चों को लाभान्वित किया गया, इस दौरान मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति ने डॉ. कफील खान का सांफ़ा बंधवाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। 

डॉक्टर कफील खान ने टीचर्स डे पर अपनी मां को पहला दर्जा दिया उन्होंने बताया कि मां पहली टीचर होती है और कहा कि हमारा समाज पिछड़ा हुआ है क्योंकि हम लड़कियों को शिक्षा नहीं दिलाते हैं। विख्यात डॉ. कफील खान की माता उस वक्त की ग्रेजुएशन है जिस वक्त महिला बाहर नहीं निकला करती थी और उनकी नानी हाई स्कूल गोरखपुर की पहली मुस्लिम महिला हैं जिन्होंने हाई स्कूल पास किया था। लड़कियों को समाज में शिक्षा दिलाना पहली प्राथमिकता होना बेहद जरूरी है। साथ ही डॉ. कफील ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की बीमारी बड़े-बड़े शहरों में गुजरात, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु में सुनामी आई हुई थी। सरकार ने लोगों को न दवाई, ना ऑक्सीजन और ना ही अस्पताल में जगह दे पाई थी। जिस पर डॉ. कफील खान ने चिंता जताते हुए कहा जब बड़े-बड़े शहरों का यह हाल है तो छोटे गांव का क्या हाल हो रहा होगा। जिस पर कफील खान ने अपनी टीम के सहयोग से दिल्ली के वाल्मीकि नगर से एक मुहिम चलाकर दिल्ली से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से राजस्थान में अपनी  सेवाएं दी।

मुस्लिम विकास समिति के सईद अहमद चौहान व मुराद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के तत्ववाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। जिसमे विश्व प्रसिद्ध जाने माने (pediatric) बच्चो के डॉक्टर कफील खान अपनी टीम के साथ 400 बच्चो को परामर्श देकर लाभान्वित किया।

मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के मेंबरों का पूरा योगदान रहा।इस दौरान उपचार के लिए आने वाले बच्चों व परिजनों को मास्क वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने नालन्दा फाउंडेशन की ओर से विख्यात बच्चो के डॉक्टर कफील खान को भारत का सविधान की प्रस्तावना (प्रियेम्बल) व डॉ. आंबेडकर जीवन सार पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस दौरान मेडिकल टीम  एसएमएस अस्पताल से शाहिद खान, निम्स अस्पताल से कालूराम यादव, विकास श्रीवास्तव, मोहम्मद कैफ डेंटल हॉस्पिटल से मौजूद रहे।

इस दौरान मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के सदर एडवोकेट मुराद अहमद, नायाब सदर सईद अहमद चौहान व अब्दुल हमीद, मीडिया प्रभारी जाफर खान लोहानी, कोषाध्यक्ष अली मनियर व इमरान खान व निसार पडियार, संरक्षक रशीद अहमद एचएफएम, सचिव रशीद सोलंकी, अहमद खान, रिजवान अहमद फिरोज खान (अब्बासी) समाज सेवी मुनीर खान मनियार, अब्दुल सत्तार मनियार, मतीन खान, मोइन खान, वईद खान, मंजूर खान, सद्दीक खान, यूसुफ खान, सरफराज खान, फिरोज खान चायणान, नासिर खान, वाजिद खान, माजिद खान, इमरान खान, शिंभू दयाल बाडीगर, अफजल खान आदि मौजूद रहे।