खुदरा कारोबारियों को महज 30 सेकंड्स में बिना किसी खर्च के ऑनलाइन स्‍टोर

एनडीएचजीओ ने एआइ-बेस्‍ड सॉल्‍यूशन के साथ रिटेलर्स, एफऐंडबी और अन्य कारोबारियों को मुफ्‍त में ऑनलाइन लाने के लिए लॉन्च किया नया स्वदेशी प्लैटफॉर्म 

खुदरा कारोबारियों को महज 30 सेकंड्स में बिना किसी खर्च के प्रोफेशनल ऑनलाइन स्‍टोर स्थापित करने में सक्षम किया 

एनडीएचजीओ के साथ, खुदरा कारोबारी एक यूजर-फ्रेंडली मोबाइल ऐप्लिकेशन के सहारे कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन स्टोर मैनेज कर सकते हैं 

वर्ष 2022 तक 2 मिलियन रिटेल पार्टनरों और भारत के 500 प्रमुख शहरों तक पहुँचने के लिए अपने नेटवर्क के विस्तार की योजना 

www.daylife.page

नई दिल्ली। नए एआई-बेस्‍ड ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म, एनडीएचजीओ को भारत में लॉन्‍च किया गया है। यह सभी आकार के कारोबारों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के महज 30 सेकंड में उनका अपना प्रोफेशनल ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने के लिए प्लैटफॉर्म मुहैया करता है। यह सेनरिसा टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित एक रिटेल-टेक स्टार्टअप है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। यह किसी भी कारोबार को निर्बाध रूप से प्रोफेशनल ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर में बदलने की क्षमता प्रदान करता है। एक सरल, सहज और इस्तेमाल में आसान ऐप के द्वारा यह बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करता है। इसे परंपरागत और असंगठित क्षेत्र के खुदरा कारोबार को रूपांतरित करने और पैंडेमिक के बाद के दौर में कारोबार को नया स्वरुप देने के लिए डिजाईन किया गया है। एनडीएचजीओ का लक्ष्य प्रत्येक विक्रेता को अर्थव्यवस्था से जोड़ना है। इस दिशा में यह वर्ष 2022 तक 2 मिलियन रिटेल पार्टनर और भारत के 500 टॉप शहरों तक पहुँचने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।  

लॉन्च के बारे में एनडीएचजीओ के फाउंडर, कुमार पी. साहा ने कहा कि, महामारी ने आस-पास के कारोबारों पर काफी गहरी चोट की है, जैसा कि अधिकाँश उपभोक्ता अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए अपने घर बैठे सुविधाजनक और सुरक्षित खरीदारी की चाहत में ई-कॉमर्स का रुख कर रहे हैं। इस बदलते समय, उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों और उद्योगों की डाइनैमिक्स में सुधार ने टेक्नोलॉजी अपनाने की ऊँची लागत और जटिलताओं के कारण परम्परागत कारोबारों पर विपरीत प्रभाव डाला है। इस तनाव को दूर करने के लिए एनडीएचजीओ को टेक्‍नोलॉजी के माध्यम से मौजूदा परितंत्र को मजबूत करने के लिए दशकों और पीढ़ियों की सीख और ज्ञान पर निर्मित किया गया है। आज ई-कॉमर्स की तरह, एनडीएचजीओ को अपनाने वाले कारोबारी अपना व्यवसाय करने का तौर-तरीका तेजी से अपग्रेड कर सकते हैं और अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी तकनीकी परेशानी के बगैर अपेक्षित फिजिटल संसार को अपना सकते हैं।

उन्नत टेक्नोलॉजी और सोल्यूशंस तक पहुँच की कमी ने व्‍यवसायों की तरक्की रोक राखी है। इस अंतर को चिन्हित करते हुए एनडीएचजीओ स्थानीय कारोबारियों को बड़े ऑनलाइन एग्रीगेटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बराबरी का अवसर देने के लिए तेजी से बढ़ते बाज़ार में प्रवेश कर रहा है। एनडीएचजीओ किराना सुपरमार्केट, रेस्त्राँओं, एफऐंडबी, फैशन या किसी अन्य बिजनेस को अभिनव टेक्नोलॉजी और एंड टु एंड समाधान पेश करता है ताकि वे एकदम आसानी से वेबसाइट या किसी ऐप के रूप में अपना वैयक्तीकृत ऑनलाइन स्टोर तैयार करते हुए अपने परिचालन का पुनर्निर्माण कर सकें। इसके अलावा, इन दुकानों को भुगतान समाधानों, डिलीवरी एकीकरण, बैंक और वॉलेट ऑफर्स और पीओएस एकीकरण आदि जैसे सुविधायें भी सुलभ होंगी। 

लॉन्च के बारे में एनडीएचजीओ के को-फाउंडर, विरेश ओबेरॉय ने कहा कि, एनडीएचजीओ एक ऐसा समाधान है जिसे आस-पास के व्यवसायों और उनके उपभोक्ताओं के बीच खाई को पाटने के लिए डिजाईन किया गया है। इससे इन कारोबारियों को बिना खर्च के और कुछ ही सेकंड में अपना पहला पूर्ण कार्यशील ई-स्टोर तैयार करके अपना व्यापार निर्बाध रूप से ऑनलाइन करने की क्षमता मिलेगी। कैटेलॉग निर्माण के लिए लाखों ऑप्शन के साथ यह कारोबारियों को आसानी से डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई) चरणों के साथ अपना ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने में मदद करने के साथ-साथ उनके क्रेताओं के लिए सुरक्षित डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान करता है और डिलीवरी ऑप्शन को दुरुस्त करता है। हमने अपने प्रोसेस फर सिस्टम्स की जाँच करने के लिए पूरे देश में प्रायोगिक संचालन किया था और उसके परिणाम बहुत शानदार हैं. महज दो महीनों में 100 से अधिक शहरों में एक लाख से अधिक डाउनलोड दर्ज किये गए। 

एक बुनियादी ऑनलाइन स्टोर खडा करने के लिए, एनडीएचजीओ ऑनलाइन ऑर्डरिंग सिस्टम, विविध पेमेंट ऑप्शन, ऑर्डर प्रबंधन, कूपन और डिस्काउंट, प्रोफेशनल स्टोर थीम्स और कस्टम डिलीवरी ऑप्शन एवं अन्य क्षमताओं जैसी विशेषताएँ ऑफर करता है। निःशुल्क सेवाओं के अतिरिक्त यह कारोबारियों को सब्सक्रिप्शन आधारित उत्कृष्ट विशेषताएँ ऑफर करता है। वित्तीय सहायता चाहने वाले कारोबारियों के लिए लाभकारी ऋण और कार्यशील पूँजी ऋण के प्रोत्साहन के लिए इसने बैंकों, एनबीएफसी, और फिनटेक कंपनियों से साझेदारी की है. दूसरी ओर पार्टनर्स को अपने डिजिटल उत्पादों को विस्तारित ग्राहक आधार तक फैलाने का अवसर मिलता है। एनडीएचजीओ शानदार बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट प्रदान करने के लिए एचडीएफसी जैसे कर्जदाता बैंकों से भी लगातार साझेदारी कर रहा है जिससे आगे चल कर ग्राहक सम्बन्ध मजबूत करने में मदद मिलेगी।  

एनडीएचजीओ के विषय में : 

वर्ष 2020 में संकल्पित और आरम्भ किया गया एनडीएचजीओ कोलकाता, पश्च्गिम बंगाल की स्वदेशी ब्रांड है और इसका परिचालन सम्पूर्ण देश में किया जाता है। एनडीएचजीओ अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित खुदरा टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म के माध्यम से परम्परागत और असंगठित खुदरा उद्योग में सुधार की अगुआई कर रही है। इसका खुदरा टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म एक निःशुल्क पेशेवर ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर के निर्माण के माध्यम से ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन चैनल तक सभी आकार के व्यवसायों को रूपांतरित करने के लिए अभिकल्पित किया गया है। एनडीएचजीओ 100 शहरों में कार्यरत है और अभी तक 1 लाख से अधिक व्यवसायों को मदद कर चुकी है।