http//www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि खेल मैदान पर सभी खिलाड़ियों ने प्रतिज्ञा की एवं राष्ट्र रक्षा के लिए संकल्पित रहेंगे राष्ट्र पर आने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा, महामारी से समाज की रक्षा करेंगे। साथ ही गौ माता की रक्षा करेंगे, हमारे मंदिर मठ गुरुद्वारों की रक्षा करेंगे, स्वदेशी के भाव को जागृत करंगे, और स्वदेशी खेल ही खेलेंगे,मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बनाएंगे ओर उन्हें हर परिस्थिति से निपटने के तैयार करेंगे। अखंड भारत के संकल्प को पूर्ण करेंगे और भारत को पुनः विश्व गुरु के स्थान पर देखने के सपनों को साकार करेंगे।
इसी संकल्प के साथ सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल उपकरणों पर रक्षा सूत्र बांधे, पेड़ पौधों के रक्षा सूत्र बांधे ओर उनकी रक्षा की प्रतिज्ञा की पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तुलसी छिपा, गंगा सुवालका, नंदिनी सिंह, मनीषा लोहार, नम्रता कंवर, हर्षिता जोशी, अक्षिता, स्वाति कश्यप, रिमझिम राठौड़, हिना वैष्णव, प्रिया वैष्णव, साक्षी राजपूत, सपना राठौड़, अंजलि छिपा, प्रियंका धोबी, टोनी, दशरथ सूर्यभान सिंह राठौड़, राजकुमार जूडो कोच सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।