मुंबई। सुपरस्टार रवि तेजा के लिए जगह बनाइए, जिन्हें मास महाराजा के नाम से भी जाना जाता है। एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है उनकी 2021 की हिट एक्शन फिल्म क्रैक। इस फिल्म में उन्हें फुल-ऑन एक्शन के साथ अपने अनोखे स्टाइल और स्वैग में अपराधियों को क्रैक करते देखिए। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी यह जबर्दस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म, हिट फिल्म के फार्मूले से लबरेज है, जो अपने हैरतअंगेज स्टंट्स, बेमिसाल एक्शन सीक्वेंस और तेजतर्रार ड्रामा के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई। इस फिल्म में एक गर्ममिजाज पुलिसवाले के रोल में रवि तेजा के साथ मनमोहक श्रुति हसन ने भी खास भूमिका निभाई है। फिल्म क्रैक ने अपनी रोचक कहानी और रोंगटे खड़े कर देने वाले कॉप एक्शन ड्रामा के साथ दर्शकों के दिलों पर राज किया। अब एंड पिक्चर्स पर 29 अगस्त को रात 8 बजे एक बार फिर यह आपके टीवी स्क्रीन्स पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
जहां बीते कुछ समय से सिनेमा जगत में नई फिल्मों की थिएटर रिलीज का अकाल पड़ा हुआ है, वहीं साउथ के सिनेमा ने रफ्तार पकड़ी और कुछ सुपरहिट फिल्में दीं। अनोखी स्टोरीटेलिंग, भव्य एक्शन दृश्यों और आकर्षक डांस नंबर्स के साथ इन फिल्मों के टेलीविजन प्रीमियर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसी तरह साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रैक’ रवि तेजा के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। यह भारत की लीडिंग ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
क्रैक एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो अपने खास पुलिसिया अंदाज में शातिर से शातिर अपराधियों को सीधा करता है। यह कहानी उस वक्त एक मोड़ लेती है, जब उसकी नियुक्ति अंगोल में की जाती है और फिर वहां उसका सामना खूंखार गुंडे कटारी कृष्णा से होता है, जो एक खतरनाक खूनी है। इसके बाद जबर्दस्त कॉप एक्शन होता है, जो दर्शकों को रोमांच से भर देगा।