मंशा बानो व शाहीम लुहार ने कम उम्र में कुरआन पढ़ना सीखा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। 10 वर्षीय मंशा बानो पुत्री नासीर लुहार व 9 वर्षीय शाहीम पुत्र ज़ाकिर लुहार ने कम उम्र में कुरान-ए-पाक को पढ़ने का गौरव हासिल किया है। इनके दादा हाजी महमूद लुहार व हज्जन श्रीमती हाजरा बेगम लुहार ने इस ख़ुशी के मौके पर परिवार व मित्रगणों को दावत देकर ख़ुशी जाहिर की है। 

समाज सेवी बुन्दू लुहार व श्रीमती रेशमा लुहार ने इनको मालाए पहनाकर व मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की है। मंशा बानो व शाहीम पुत्र ज़ाकिर लुहार से जब पूछा गया कि आपने कम उम्र में ये सब कैसे कर लिया ? इस पर उन्होंने बताया कि इसमें हमारे दादा हाजी महमूद लुहार व हज्जन श्रीमती हाजरा बेगम लुहार का अहम रोल है इन्होंने सबक याद कराने में हमारी मदद की है। इधर मरहूम हबीब खान लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर द्वारा मंशा बानो पुत्री नासीर लुहार व शाहीम पुत्र ज़ाकिर लुहार को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।