कल्याणपुरा में पर्वतारोही गीता सामोता का भव्य स्वागत

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्वतारोही गीता सामोता का अपने गांव जाने के दौरान जयपुर-सीकर सीमा पर कल्याणपुरा गांव में उनका भव्य व गर्मजोशी से अभिनन्दन किया गया, ग्रामीण महिलाओं ने पुष्पहार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत डांसरोली की पूर्व सरपंच राजूदेवी परसवाल की ओर से स्मृति चिंह देकर उनका आदर किया गया इस मौके पर गांव की अनेक महिलाओं की भी मौजूदगी रही। बता दें कि गीता सामोता निवासी चक ने 13 अगस्त 2021 को यूरोप महादीप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एलब्रुस पर चढकर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश का मान बढाया था, वे इस चोटी को फतह करने वाली राजस्थान व पैरा मिलिट्री की प्रथम सदस्या है।