http//www.daylife.page
‘काटेलाल एंड सन्स ’ को हां कहने की क्याा वजह रही?
तीन प्रमुख वजहों से मैं अपने आपको सोनी सब के ‘काटेलाल एंड सन्सह’ में काम करने से नहीं रोक सका। सबसे पहली वजह तीन साल ‘तेनाली रामा’ में काम करने के बाद सोनी सब पर यह मेरी वापसी है, दूसरी कॉन्टिलो प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होना और तीसरी वजह यह है कि मैं जो किरदार निभा रहा हूं वह बहुत दिलचस्प, दमदार है और कई शेड्स के साथ है।
इस शो की कौन-सी बात आपको आकर्षक लगी ?
इस शो के जोनर और सोच ने मुझे सबसे ज्याकदा आकर्षित किया। यह जेंडर से जुड़ी पुरानी सोच को खत्मप करने का काम कर रहा है। एक अभिनेता के रूप में, मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि लोग इस शो को देख रहे हैं और इसमें सुशीला के ससुर का मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण और अलग है। जिसने एक कलाकार के रूप में मुझे और निखारा तथा खुद के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करने का मौका दिया।
इस रोल के लिए कोई खास तैयारी करनी पड़ी ?
हां, मैंने इस किरदार के लिए खासतौर पर अपनी मूंछें बढ़ाई हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मैंने खुद को हरियाणवी न बोलने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया है, क्योंकि मेरी जुबान पर हरियाणवी आना स्वाभाविक है। तब यह और भी मुश्किल हो जाता है जब मेरे आस-पास हर कोई इसी भाषा में बात कर रहा होता है । शो में मेरा किरदार दूसरों से अलग है, इसलिये मूल रूप से हरियाणा का होने के बावजूद शो में मुझे हरियाणवी न बोलने की हिदायत दी गयी है। शो में मेरे किरदार के अलग-अलग मूड हैं, इसलिए मैंने उसके लिये भी खुद को तैयार किया है।
‘काटेलाल एंड सन्सय’ के कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
जिया शंकर ऊर्फ सुशीला इस शो में मेरी बहू की भूमिका निभा रही हैं, इसलिये हमारे लिये एक-दूसरे के साथ घुलना-मिलना और अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाये रखना बहुत दिलचस्प था। शो में मेरे दो बेटे हैं और उनकी भी नई एंट्री हुई है। शो के सारे कलाकारों और तकनीशियन दल के सदस्योंर के साथ काम करना अद्भुत है- चाहे वह वरिष्ठ कलाकारों में से एक अशोक लोखंडे हों या फिर मेरी प्यारी बहू, जिया शंकर।
अपने करियर के इस पड़ाव पर आप खुद को कितना संतुष्टअ पाते हैं?
मुझे अपने फैन्स और दर्शकों से काफी सपोर्ट और तारीफें मिली हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि अधिक काम करने से आपका काम बेहतरीन होता जाता है। मुझे हमेशा ही अच्छा काम करने और अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार रहता है।
जब बात एक्टिंग की हो तो खुद का स्टाइल विकसित करना कितना अहम है?
मेरा मानना है कि एक अभिनेता को हमेशा अपने एक्टिंग स्टाइल के साथ कुछ नया प्रयोग करते रहना चाहिये। एक किरदार और भी जानदार और दिलचस्प बन जाता है जब अभिनेता/अभिनेत्री उससे व्यक्तिगत रूप से जुड़ जाता है । मैंने अभी तक अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं और मैं हमेशा हर भूमिका से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने की कोशिश करता हूं, जो इसे खास बनाती है और मेरे दिल के करीब रखती है।
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को किस चीज का बेसब्री से इंतजार करना चाहिए?
मैं अपने दर्शकों से गुजारिश करता हूं कि आप तैयार हो जायें। आगे शो में उन्हें काफी-उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, क्योंुकि सुशीला की शादी सोलंकी खानदान में हो रही है, जहां परिवार में सिर्फ पुरुष ही हैं।
सभी इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि उनके बेटे माधव ने एक नाई से शादी कर ली है, जिसके कंधों पर सोलंकी परिवार का नाम और प्रतिष्ठा की जिम्मेिदारी होगी। दर्शकों को एक जज्बाैती और हैरतअंगेज सफर के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि शो में नई एंट्रीज के साथ उसका मजा दोगुना होने वाला है।
अपने प्रशंसकों/दर्शकों को कोई संदेश देना चाहेंगे?
मैं अपने सभी दर्शकों से कहना चाहूंगा कि वे मुझे प्यार और सपोर्ट देते रहें और इसी तरह मुझे पसंद करते रहें, जैसा वे इतने सालों से करते आये हैं। मुझे उम्मीद है कि इस शो में मेरे किरदार को ‘तेनाली रामा’ की तरह ही पसंद किया जायेगा । मैं वादा करता हूं कि अपने दर्शकों और फैन्सो का भरपूर मनोरंजन करता रहूंगा।