http//www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रत्येक रविवार को नियमित स्वच्छता कार्य किया जाता है आज हरियाली अमावस का त्यौहार होने पर भी लाडो ने स्वच्छता कार्य करते हुए अनोखे अंदाज में त्यौहार मनाया और आमजन को संदेश दिया कि जब हम कोई कार्य करने की मन में ठान लेते हैं तो उसमें कोई भी तीज त्यौहार या किंतु परंतु बाधक नहीं बनते हैं लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की छोटी-छोटी लाडो अपने तय समय पर प्रतिदिन खेल मैदान पर समय पर पहुंचती है ओर स्वयं को फ़ीट रखने के लिए योग व्यायाम करती है।
उसी तरह रविवार को भी स्वच्छता कार्य के लिए नियमित समय पर पहुंचकर स्वच्छता के यज्ञ में बढ़-चढ़कर अपनी आहुति देती है लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो की टोली में किसी के भी मन में ऊंच-नीच जाति पति का कोई भेदभाव नहीं है सब लाडो एक साथ मिलकर हर तरह की स्वच्छता का कार्य करती है चाहे नालियों की सफाई हो या सार्वजनिक मूत्रालय, शौचालय या गाजर घास हटाना हो लाडो की है टोली हर तरह का कार्य मन से करती है। लाड़ो की टोली भारत की भावी तस्वीर है, इसमें अपने राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है इसी जज्बे की वजह से लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की कहीं लाडो पुलिस, जेल पेहरी, एवं शारीरिक शिक्षक बनकर अपने राष्ट्र के लिए कार्य कर रही है। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की कई लाडो जल्द ही सेना में भी अपना दमखम दिखाएगी तुलसी छिपा, रचना धोबी, गंगा सुवालका, मनीषा लोहार, नम्रता कंवर, सुमन सोलंकी, रिमझिम राठौड़, हिना, प्रिया वैष्णव, सपना राठौड, किरण राठौड़, भावना, खुशी, हर्षिता, अक्षिता शर्मा, खुशनुमा बानो, दीपिका धोबी, दशरथ, कान्हा, जूडो कोच राजकुमार, सूर्यभान सिंह राठौड़ सहित अनेक लोगों ने स्वच्छता कार्य में सहयोग प्रदान किया।