मनोहरपुर में 438 व खोरा में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई

अव्यवस्था के चलते बीच में रोकना पड़ा वैक्सीनेशन कार्य

जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती खोरा लाड़खानी गांव की राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सिनेशन किया गया। इस दौरान 200 लोगों के कोरोना की डोज लगाई गई। इस दौरान अव्यवस्था के चलते वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में कई बार आपसी झड़प हो गई। जिससे वैक्सीनेशन का कार्य रोकना पड़ा।

जानकारी के अनुसार खोरालाड़खानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान चिकित्सालय में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। चिकित्सालय में उचित व्यवस्था नहीं होने  से लोग वैक्सीन लगाने को लेकर उलझ पड़े। जिससे चिकितसा कर्मचारियों को चिकित्सालय का गेट बंद करना पड़ा। इस दौरान कुछ देर वैक्सीनेशन का कार्य भी रोकना पड़ा।चिकित्सा कर्मचारियों की काफी समझाइश पर भी लोगो ने जमकर धक्का मुक्की की व चैनल गेट को पकड़कर खड़े रहे और जमकर शोर-शराबा करने लगे। 

इस दौरान चिकित्सा कर्मचारियों को लोगों की विरोध का सामना करना पडा। बाद में मौके पर पहुंचे सरपंच ईश्वर चंद जाट ने सीएचसी पहुंचकर लोगों को समझाकर व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान मौके पर पुलिस के हैड कांस्टेबल लीलाधर, कांस्टेबल प्रकाश गुर्जर मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की। इस दौरान कुछ लोग पुलिस से उलझते भी दिखाई दिए। बाद में शांतिपूर्ण तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। इसी प्रकार मनोहरपुर में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी नरेंद्र बल्हारा की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से 438 लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई।