जयपुर सहित 36 जगहों पर की गयी चोरी की वारदातों का खुलासा

रेनवाल की देवलिया सरकारी स्कूल से चोरी हुआ सम्पूर्ण माल बरामद

गैंग के सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। रेनवाल के ग्राम देवलिया स्थित सरकारी स्कूल में 4 अगस्त को ताला तोड़कर गेहूं व चावल की बोरियां व अन्य सामान की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। इनसे स्कूल से चुराया गया सम्पूर्ण माल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने चोरी अनेक ऐसे राज उगले जिसका अंदाजा खुद पुलिस को भी नहीं था। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि इन अभियुक्तों ने मुख्यत: सरकारी स्कूलों, कारखानों से अनेक प्रकार के सामान की चोरी की, इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों से मौका पाकर मोटरसाईकिल भी पार कर लेते थे। चोरी के सामान को मारूति गाड़ी में डालकर ले जाते और मौका पाकर इन्हें ठिकाने लगाते थे। चोरी में प्रयुक्त उक्त वाहन के अलावा इनसे मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गयी है। 

थानाधिकारी रेनवाल हितेश शर्मा ने बताया कि इन अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि जयपुर के सुशांत सिटी सहित ग्राम नोरंगपुरा, नरायना, मातेड़ा, ड्योढी कोढी, सिरसी, लूणवा, मोखमपुरा, गुमानपुरा, बोबास, रेलवे स्टेशन सांभर सहित अनेक जगहों से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर इंवेटर, कूलर, बैट्री, गैस अनेक गैस सिलेण्डर, पंखा, गैस रिफील, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, 80 स्टील प्लेट, पानी की मोटर, रेडियो, दरियां, पानी का पाईप, टायर की रिम के अलावा सुशांत सिटी जयपुर से एक प्लेट से 30 किलो ताम्बे का तार चोरी करना बताया है। इनकी बरामदगी के लिये पुलिस की ओर से अब सम्बन्धित थानों में कार्यवाही के लिये जिम्मेदारी दी जायेगी। 

पुलिस की ओर से बताया कि इन मुल्जिमों ने महज तीन माह की भीतर ही 36 जगहों पर चोरी की वारदात की है, अब इनसे यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनकी ओर से चोरी का सामान कब कब और कहां कहां खपाया गया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा की ओर से दिये गये टास्क के आधार पर चोरी की इतना बड़ा खुलासा होने पर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं इस काम में लगी पुलिस टीम को उनकी ओर से खास बधायी दी है। 

पुलिस उपाधीक्षक सुश्री कीर्ति सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्यों की ओर से सूनसान स्थानों स्थित स्कूलों, कारखानों, दुकानों की रैकी कर चोरी की प्लानिंग बनाते थे और रात्रि को चोरी कर माल को गाडी में भरकर ले जाते थे, ये लोग भीड़भाड वाले स्थानों पर खड़ी मोटरसाईकिल पर नजर रखते थे और मास्टर चाबी लगाकर उसे पार कर लेते थे। गैंग के सदस्य दिन में फ्लेटों में मजदूरी व टायल मार्बल का काम करने जाते वहां पर टायल व वायर एवं अन्य सामान का देखते इसके बाद रात्रि में चोरी करते। चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पोखरमल उर्फ श्योजीराम पुत्र श्योनारायण गुर्जर उम्र 24 साल निवासी भाटीपुरा थाना नावां, जिला नागौर, राहुल सिंह पुत्र पप्पू सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी भादवा, थाना परबतसर, जिला नागौर, रमेश जाट पुत्र नन्दाराम जाट उम्र 22 साल, निवासी वार्ड 20, नरायना, जिला जयपुर के रहने वाले है।