अक्षय म्हात्रे एण्डटीवी के शो में निभा रहे हैं वरुण अग्रवाल का किरदार



http//www.daylife.page

मुम्बई। अपने अभिनय कौशल और आकर्षक व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल चुराने के बाद अब अक्षय म्हात्रे एण्डटीवी के आगामी सोशल-ड्रामा, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ में नजर आयेंगे। उन्हें गेंदा के पति और अग्रवाल एंड संस के मालिक कुंदन अग्रवाल के मिरगी से ग्रस्त छोटे बेटे, वरुण अग्रवाल के किरदार में देखा जाएगा। कुंदन अग्रवाल की पुश्तैनी गहनों की दुकान है। इस कहानी में महाराज अग्रसेन के मूल सिद्धांतों को उनकी परम भक्त और शो की मुख्य नायिका गेंदा के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश किया गया है। गेंदा गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक समर्पित लड़की है, जिसकी शादी एक बिजनेस परिवार में होती है। ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित, यह शो महान राजा अग्रसेन को समर्पित है। भारतीय टेलीविजन पर पहली बार कोई सोशल-ड्रामा महाराज अग्रसेन पर आधारित है। वह व्यापारियों के अग्रवाल समुदाय के संस्थापक थे और उन्होंने अपने विचारों और ज्ञान के द्वारा इस समुदाय को फलने-फूलने में मदद की।  

अक्षय ने कई हिन्दी और मराठी शो एवं फिल्मों में काम किया है। अपनी भूमिका और शो के बारे में बात करते हुए, अक्षय म्हात्रे, ऊर्फ वरुण अग्रवाल कहते हैं, “यह शो बिलकुल अलग है। हमें महान राजा अग्रसेन की कहानियां कभी-कभार ही सुनने को मिलती हैं। इसलिये, जब मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दी। मैं गेंदा के पति और अग्रवाल परिवार के सबसे छोटे बेटे वरुण अग्रवाल का किरदार निभा रहा हूं। मैं अपने परिवार में सबका लाडला हूं और सभी मेरा बहुत ख्याल रखते हैं। वरुण किसी और के लिए काम करना पसंद नहीं करता है, उसकी दिलचस्पी बिजनेस करने में है। 

वरुण अपने पिता की तरह ही गहनं डिजाइन करने का सपना देखता है, लेकिन उसे अपने हर काम में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। इस वजह से बिजनेस में नुकसान होता रहता है। मिरगी की बीमारी के बावजूद वरुण फैमिली बिजनेस में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं छोड़ता। वह आगे कहते हैं, “यह पहली बार है जब मैं किसी सोशल-ड्रामा शो का हिस्सा हूं और मैं अपनी भूमिका को लेकर काफी रोमांचित हूं। मेरे लिये यह एक नया अनुभव है। महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित कभी कोई कहानी या टेलीविजन शो नहीं बना है। इसलिये, दर्शकों के लिये इसे देखना दिलचस्प होगा। मुझे यकीन है कि यह शो लोगों के बीच बहुत सारी हलचल और दिलचस्पी पैदा करेगा। हम बेसब्री से इसके प्रसारण का इंतजार कर रहे हैं।