ग्वालियर। आकंक्षा वरुण का आई.आई.एम. जम्मू के चयन होने पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, संस्था की सचिव जहाँआरा के साथ उनके आवास पर जाकर संस्था की ओर से जहाँआरा ने गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की ओर से उनको फूल माला पहनाकर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने पुष्प भेंट उनको बधाई दी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कहा जब भी सहयोग की आवश्यकता महसूस हो निसंकोच रूप से कहे। इस अवसर पर उनकी छोटी बहन ऐशवर्या वरुण, उनकी माता मधुवाला वरुण जो की प्रधान अध्यापक है। पिता एम.एस. वरुण जो ए.जी.एम.पी. से सेवानिवर्त है।
आकंक्षा प्रारंभ से ही पढ़ने में रही है। इस कोनोना कॉल ही योद्धा वास्तिवक योद्धा है खुद बीमार होने के बाद भी अपने पिता को पॉजिटिव होने पर परिवार के सदस्यो के होने के बाद उससे सभी को निकाला ओर पिता के पॉजिटिव होने पर दिन रात हॉस्पीटल के बाहर रहकर एक सजग प्रहरी की तरह रहकर उनको वहां से सुरक्षित लेकर ठीक होने के बाद ही लेकर आई। वे संस्था में स्वयंसेवक वोलेंटियर रूप से रूप से जुड़ी हुई है। इस अवसर अन्य लोगों ने भी बधाई दी है। गोपाल किरन समाज सेवी संस्था प्रतिभाशाली बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह से प्रोत्साहित करती रहती है।