माधोवेणी नदी पर बनी पुलिया के कटाव को अधिकारियों ने भरवाया



http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 दिल्ली हाईवे पर माधो वेणी नदी पर बनी पुलिया में तेज बारिश से लगे कटाव को एनएचएआई के अधिकारियों ने सीमेंट के 5000 कट्टे भर कर ठीक किया। इस दौरान यातायात धीरे धीरे रेंगता रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग माधो वेणी नदी पर बनी पुलिया में बारिश के चलते तेज कटाव हो गया था। जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई थी। एनएचएआई के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच पुलिया का मरम्मत कार्य किया शुरू किया जो दूसरे दिन भी जारी रहा। एनएचएआई के शिकारी विवेकानंद झा ने बताया कि दूसरे दिन करीब 5000 कट्टे सीमेंट के कटाव वाले स्थान पर डालकर उसके ऊपर सीमेंट कंक्रीट से फर्निशिंग की गई है। पुलिया से पानी निकासी के लिए दो बड़े नाले लगाए जाएंगे ताकि सीमेंट के कट्टे लगाने वाले स्थान को से बचाया जा सके। मरम्मत कार्य के चलते दूसरे दिन भी यातायात एक तरफ बंद रहा वह धीरे धीरे रेंगता रहा। झा ने बताया कि बारिश नहीं हुई तो आगे का कार्य किया जाएगा।