400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स व 2 लाख मास्क 5 जिलों में भेजे जाएंगे : डॉ. रघु शर्मा

http//www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को उनके राजकीय आवास पर यूएनएफपीए (यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड) की ओर से 400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स सहित 40 हजार एन-95 व 2 लाख थ्री-लेयर सर्जिकल मास्क भेंट किए। इन्हें प्रदेश के पांच जिलों के चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध कराया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्राप्त कन्सन्ट्रेटर्स को मांग व आवश्यकतानुसार संबंधित जिलों के चिकित्सा सस्थानों में भेजा रहा है। उन्होंने बताया कि 400 कन्सन्ट्रेटर्स में से 80 कन्सन्ट्रेटर अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा, जबकि करौली, नगर, तिजारा, उदयपुरवाटी, किशनगढ़बास, नदबई, सरवाड़, टांटोटी, कादेड़ा, बघेरा के चिकित्सा संस्थानों में 25-25 कन्सन्ट्रेटर, सापला और जूनिया में 20-20 तथा सावर में 30 कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।  

डॉ. शर्मा ने यूएनएफपीए का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में गैर सरकारी संगठनों व अन्य संस्थाओं ने भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने सहयोग कर रहे सभी भामाशाहों और गैर सरकारी संगठनों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों से स्वास्थ्य संरचना को और मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायता मिल रही है। 

इस अवसर पर निदेशक, जनस्वास्थ्य डॉ. के.के शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ लक्ष्मण सिंह ओला, यूएनएफपीए के स्टेट प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर सुनील थॉमस जैकब सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।