कोविड लॉक डाउन से प्रभावित बच्चों को गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने राशन किट प्रदान की।
शिक्षा ही एक मात्र शक्तिशाली हथियार है जिससे संसार को बदला जा सकता है।
http//www.daylife.page
ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर के अध्यक्ष के नेतृत्व में साउथ सेंट्रल जोन के नाइन इन माईन के जोनल कोडिनेटर निरंजन कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों को निःशुल्क राशन किट श्रीमती संगीता शाक्य मुख्य संरक्षक, कैलाश चन्द मीणा, मंडल वन अधिकारी व संरक्षक के संरक्षण में PRATYeK नई दिल्ली के सहयोग से न्यू मोहन नगर, थाटीपुर, ग्वालियर में रामप्रसाद बसेडिया (पंचायत अधिकारी,एवं संस्था में शासकीय योजना के विशेषज्ञ), रईस खान (मध्यराज न्यूज पेपर), श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा, सचिव की उपस्थिति में 35 से अधिक बच्चों को वितरित की गई।
इस किट में आटा पैकेट 10 कि.ग्राम, चावल 2 कि.ग्राम, दाल तुअर 1 कि.ग्राम, नमक 1 कि. ग्राम,तेल 1 कि. ग्राम, चीनी 1 कि.ग्राम, हल्दी 1 पेकेट, मिर्च 1पेकेट, धनिया 1 पेकेट, चाय की पति, साबुन नहाने, कपड़े धोने, सेनेटरी पेड़ आदि सामान कपड़े के थैला में रखकर प्रदान किया और सन्देश दिया कि "अपने शहर को ना करें मैला साथ मैं लेकर जाये थेला"। लगातार शोसल मीडिया में विभिन्न प्रकार की गलत जानकारी देखते है, उसके फेक्ट को जाने। भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे। अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे। शिक्षा ही एक मात्र शक्तिशाली हथियार है, जिससे संसार को बदला जा सकता है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको जरूर पढ़ाएं।
बच्चो को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया। हमारा उद्देश्य "अनलॉक के समय अंडर 18 उम्र के बच्चो को कोरोना जैसी बीमारियों से किस तरह सतर्कता रखनी चाहिए, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण के साथ किस तरह हाथों को साफ रखना जैसे समझाया एवं सिखाया जा रहा है, ताकि थर्ड स्टेज आने से बच्चो को बचाया जा सके।