http//www.daylife.page
जयपुर। जानेमाने समाजसेवी, सुफिज्म विचारधारा से जुड़े हाजी रफत अहमद का इंतकाल का दुःखद समाचार सुनकर रहा नहीं गया। यह बात रफत साहब के नजदीकी पारिवारिक दोस्त मौलाना मोहम्मद फजले हक़, पूर्व चैयरमेन राजस्थान मदरसा बोर्ड ने कही। वे जयपुर आये और उनके मजार पर फातेहा पढ़ी और हाजी रफत साहिब की मगफिरत की दुआ की। साथ ही मौलाना साहिब की दरगाह में भी हक़ ने फातेहा पढ़ी।
उन्होंने कहा कि परिवार में से किसी शख्स द्वारा उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहना चाहिए। परिवार के सभी लोगों को हिम्मत बंधाई और इत्तिफ़ाक़ से रहने की बात कही। मौलाना फजले हक़ अपने मसरूफ वक़्त में से काफी समय तक हाजी रफत की यादों में खोये रहे और गमगीन नज़र आए। इस मौके पर हक़ के साथ उनके बेटे एजाजुल हक़ और पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान भी मौजूद थे।