ग्राम त्योद के नमक कारोबारी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम पंचायत त्योद निवासी नमक कारोबारी हनुमान प्रसाद जाट उर्फ हनुमान ठोलिया की विगत 9 मई को ग्राम त्योदा में हुयी हत्या के मामले में पुलिस थाना सांभर को एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है, पुलिस अब आगामी अनुसंधान हेतु आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। सांभर पुलिस अधीक्षक सुश्री कीर्ति सिंह ने बताया कि नमक के धंधे को लेकर मृतक हनुमान प्रसाद ठोलिया और अभियुक्तों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। राजीनामा करने के बहाने बुलाकर राजू नेहरा व रतन जेवलिया तथा उनके रिश्तेदारों, नातेदारों ने मिलकर उसे लाठी, सरियों से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया था तथा बाद में थार जीपों से कुचलकर दिन दहाड़े उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।
हत्या के दौरान ही दो ट्रेक्टर, एक ट्रोली व दो जीप को आग के हवाले कर दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के आदेशानुसार सांभर डिप्टी सुश्री कीर्ति सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन कर अलग अलग स्थानों पर मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया। घटना के बाद से ही फरार चल रहे अभियुक्त रतन जेवलिया पुत्र रामूराम जेवलिया जाति जाट उम्र 36 साल निवासी ग्राम बनगढ, थाना नावां, जिला नागौर को ग्राम मूण्डवाडा, थाना फुलेरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से अभी तक पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम की ओर से तलाश की जा रही है।
सांभर पुलिस ने नमक कारोबारी की हत्या के मामले में पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार किया। फोटो : सांभरझील-12.6.2021