http//daylife.page
जयपुर। इस ईद पैगाम ए मोहब्बत फैलाएं। अपना और अपनों का नहीं कुछ ख्याल दूसरों का भी रख लिया जाये। आज हमारे अज़ीम उस शान मुल्क विभिन्नता में एकता की मिसाल है। हम अलग-अलग मजहबों, सम्प्रदाय के होते हुए भी एक दूसरे के पर्व, त्यौहारों का सम्मान और मिलजुलकर एक दूसरे के साथ-साथ मनाते आये हैं और मानते रहेंगे।
यह बात इमाम रब्बानी सीनियर सेकण्डरी पब्लिक स्कूल की वाइस चेयरपर्सन डॉ. समरा सुल्ताना ने कहते हुए कहा कि ईद के अवसर पर हमें कोरोना महामारी की सरकारी गाइड लाइन का पालने करते हुए ईद मनानी चाहिए ताकि घर, परिवार के साथ साथ हम सभी सुरक्षित रह कर इस महामारी को हरा सकें। उन्होंने कहा कि हम सभी को दिली ईद मुबारक कहते हैं। इस अवसर पर गरीब बेसहारा लोगों की मदद कर उन्हें भी खुश होते देखें।