ग्राम पंचायत की ओर से मनोहरपुर कस्बे में हाईपोक्लोराइड का छिड़काव

जाफ़र लोहानी 

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर के कई वार्डो में उप तहसीलदार महेश ओला एवं थानाधिकारी अशोक कुमार की पहल पर सरपंच सुनीता प्रजापत और ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण गजराज की देखरेख में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया। 

सफाई प्रभारी श्योराम जाट ने बताया कि इस दौरान सारवान मोहल्ला, अंबेडकर नगर,अमलीयो का बास , इंद्रा कॉलोनी, हलकारो व मेडवालो का मोहल्ला, रावधीर सिंह कॉलोनी, अमन कॉलोनी,तोपचीवाडा में हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया। उन्होंने दवा का छिड़काव करते हुए लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धोने, कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की बात कही। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को पीटीआई कॉलोनी, बावन जी का मोहल्ला,शांति नगर बस स्टैंड से गाँधी चोक सहित अन्य स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जाएगा। इस दौरान कैलाश बेनीवाल, वार्ड पंच मनोज कुमारवार्डपंच प्रीतम सोनी, कृष्ण कुमार वर्मा, सलीम खान, मनोज कुमार, सम्पूर्णानंद शर्मा, महिपाल सिंह गुर्जर मौजूद रहे। इसी प्रकार सुराणा एवं घासीपुरा में ग्राम पंचायतों की देखरेख में हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया।