भीलवाड़ा में लाडो के रोटी बैंक की सेवाएं जारी

http//daylife.page

भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के रोटी बैंक द्वारा 20 अप्रैल से कोविड-19  के मरीजो एवं उनके परिजनों को दोनों समय नि :शुल्क भोजन पहुंचाने का जो कार्य प्रारंभ किया जो निरंतर जारी है। 

लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि कोविड-19  मेरीजो को भोजन पहुंचाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसीलिए शहर को पांच भागों में विभक्त करके रोटी बैंक का कार्य किया जा रहा है। ताकि प्रशासन का भी सहयोग हो सके आजाद नगर चंद्रशेखर आजाद नगर पटेल नगर क्षेत्र में जगदीश  सोडाणी, राघव शर्मा, शास्त्री नगर पंचवटी पुराना भीलवाड़ा क्षेत्र में किशन मलावत, रामदेव मलावत, रामा विहार आरसी व्यास क्षेत्र में एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ योगाचार्य उमा शंकर  शर्मा ,सुभाष नगर मलान क्षेत्र में नरेंद्र सिंह मोटरास, पटरी पार के क्षेत्र में बहादुर सिंह के नेतृत्व में रोटी बैंक सक्रिय रहकर अपना कार्य कर रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों को रोटी बैंक द्वारा भोजन पहुंचाया जा चुका है। 

लाडो के इस कार्य में लाडो की गंगा सुवालका, तुलसी छिपा, अभिलाषा व्यास, निधि शर्मा, आदि बराबर सहयोग कर रही है। जब तक कोविड-19 से आराम  नहीं हो जाता तब तक लाडो की टोली निरंतर कोविड-19  के मरीजो व उनके परिजनों को भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी आमजन से भी अपील करती है कि आपके आसपास कोई पीड़ित परिवार हो तो उसकी सूचना लाड़ो की टोली को पहुँचाए ताकि पीड़ित परिवार को मदद मिल सके।