जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को शासन सचिवालय में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने 100 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर भेंट किए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर्य ने सीआईआई के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के इस विकट समय में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर कोविड केयर सेंटर्स पर भिजवाने के निर्देश दिए।
सीआईआई राजस्थान चेप्टर के चेयरमैन संजय साबू, नेशनल इंजिनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन रोहित साबू एवं निदेशक नितिन गुप्ता ने मुख्य सचिव को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर सौंपते हुए कहा कि सीएसआर के अन्तर्गत आगे भी सरकार को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन उपस्थित थे।