महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्री फुले को भारत रत्न की मांग

http//www.daylife.page

नई दिल्ली। ‘सर्व समाज मंच’ के बैनर तले सावित्रिबा ज्योतिराव फुले ट्स्ट, आल इंडिया सैनी समाज, समाज कल्याण संगठन, कुशवाहा-मौर्य महासभा तथा दलितों-वंचितों के कल्याण में कार्यरत अनेक संगठनों ने मिलकर सैनी भवन प्रांगण, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज. 2, दिल्ली में महात्मा ज्योतिराव फुले की 194वीं जयन्ती तथा बाबा साहब भीमराव अम्बेडर की 130वीं जयन्ती के अवसर पर संयुक्त जयन्ती समारोह आयोजित किया। 

इस अवसर पर  महात्मा ज्योतिराव फुले और माता सावित्री बा फुले को दीप प्रजवल्लित करते हुए श्रृद्वांजलित अर्पित कर ‘आधुनिक भारत के निर्माण में महात्मा ज्योतिराव फुले एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का योगदान व्याख्यान माला, काव्य पाठ, निःषुल्क स्वास्थ जांच शिविर, पर्यावरण बचाओ मिशन के तहत पौधे वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जाने माने व्यवसायी सुमेर सिंह सैनी ने इस समारोह की अध्यक्षता करते सर्व समाज मंच से अपने अध्यक्षीय संबोधन में अनुरोध किया कि सभी शिक्षित और संगठित होकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। डाॅ. के. के. सैनी ने धनाभाव में पढ़ाई से वंचित रहने वाले बच्चों को अपने सौजन्य से आर्थिक मदद देने की घोषणा की।   



प्रेस विज्ञप्ति में सर्व समाज मंच तथा सावित्रिबा ज्योतिराव फुले ट्स्ट के प्रवक्ता अर्जुन सिंह सैनी ने बताया कि समारोह में मुख्य वक्ताओं में डाॅ. के. के. सैनी (संस्थापक सी आर सैनी स्कूल), मुख्य अतिथि हुकुम सिंह सैनी (सेवानिवृत पुलिस अधिकारी), महावीर सैनी (संस्थापक ट्स्टी), नारायण सिंह सैनी (संस्थापक ट्स्टी), महावीर सैनी (सेवा निवृत्त आयकर अधिकारी) राम अवतार सैनी (नर्सिग आफिसर), श्रीमती सीमा सैनी, (प्राध्यापक), सुश्री सुनैनी सैनी (प्राध्यापक), इंजीनियर महावीर प्रसाद सैनी, सरदार राजेन्द्र सिंह (एनसीसी आफिसर), रतन सिहं प्रजापति, अशोक यादव, अनुराग गौतम आदि ने एक स्वर से भारत सरकार से मांग की है कि अब समय आ गया है जब महात्मा ज्योतिराव फुले और माता सावित्री बा फुले को संयुक्त रूप से भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाना चाहिये। सभी ने एक मत से आने वाले समय में महात्मा ज्योतिराव फुले और माता सावित्री बा फुले को संयुक्त रूप से भारत रत्न प्रदान किये जाने के लिये कार्यक्रम आयोजित कर सरकार पर दबाव बनाए जाने का आह्वान किया।