गैस एजेंसीकर्मी की सूझबूझ से पाया आग पर काबू

जाफ़र लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बिशनगढ़ मोड़ पर अन्य एजेंसी के गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। जिसको सुप्रीम गैस एजेंसी की सूझबूझ से भुजाया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टला।

जानकारी अनुसार गणेश आसिवाल के घरेलू सिलेंडर में अचानक आग लग गयी जिससे आस पास के लोगो में अफरातफरी मच गई। बाद में आस पास के लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की पर आग नही बुझने पर एजेंसी के कर्मचारियों को बुलवाया गया जिस पर एजेंसी के कार्मिक तुरंत प्रभाव से मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

आग लगी सिलेंडर को भुजाने में सुप्रीम गैस एजेंसी के कर्मी अमित जोशी,मोहन रैगर बड़ा योगदान रहा। इस दौरान विमल मुद्गल, रोहित शर्मा, ओमा शंकर कुमावत, कैलाश गुर्जर, हेमराज आदि मौजूद रहे।