घड़साना में भी पेट्रोल डीजल पम्प बंद
घड़साना से आर. एन. पारीक 

http//daylife.page

घड़साना। राज्य पेट्रोल डीजल पेट्रोल एसोसिएशन व जिला डीजल पेट्रोल एसोसिएशन द्वारा 10 अप्रैल को पूरे राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप बंद रखने के प्रस्तावित कार्यक्रम को रावला व्यापार मंडल 365 हेड व्यापार मंडल वह घड़साना व्यापार मंडल ने समर्थन देकर 12:00 बजे तक बंद का ऐलान किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष घड़साना ने कहा है कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर 26% वैट है जबकि पंजाब में 12% वेट लागू है इतने भारी अंतर के कारण राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि है वह पेट्रोल डीजल के व्यापार पर भी इसका पूरा असर हो रहा है पंजाब में पेट्रोल डीजल सस्ता होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल के पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर है इसलिए 10 अप्रैल को प्रस्तावित बंद का समर्थन किया जाता है वह राज्य सरकार से आग्रह किया जाता है कि राजस्थान में वैट दर 26% से घटाकर 12% की जाए।