मुम्बई। सप्ताह-दर-सप्ताह मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चैधरी एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात‘ शो में बेहद ही अविश्वसनीय और खौफनाक अपराधों की झलक पेश कर रहे हैं। इसका आगामी एपिसोड ‘पेड़ में लाश‘ 32 साल की महिला नीलिमा (सुप्रिया ठाकुर) की कहानी है। वह कैडेट ट्रेनिंग स्कूल में रहस्यमयी तरीके से मृत पायी जाती है। इस बात पर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि आखिर बिना किसी की नज़र में आये कोई कैडेट ट्रेनिंग स्कूल के अंदर लाश कैसे ला सकता है? जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, नीलिमा को एक तरफा प्यार करने वाला उसका प्रेमी नितिन यह बात कबूल कर लेता है कि उसने बदला लेने के लिये नीलिमा का कत्ल किया। जैसे-जैसे पुलिस इस अपराध के रहस्य को सुलझाने के करीब पहुँचती है, उसे पता चलता है कि नीलिमा के आॅफिस में काम करने वाला चपरासी भी मृत पाया गया है।
उनको लगता है कि यदि नितिन ने बदला लेने के लिये नीलिमा की हत्या की तो उसने चपरासी को भी क्यों मार डाला? इस बारे में सुप्रिया ठाकुर उर्फ नीलिमा मिश्रा कहती हैं, ”यह एपिसोड एक के बाद एक कई सारी उलझनें पैदा करता है। एक ‘कैसे‘ का जवाब ढूंँढ़ लो तो दूसरा ‘कैसे हुआ‘ का सवाल आ जाता है! जब मैंने यह कहानी सुनी तो मेरे पूरे शरीर में झनझनाहट-सी दौड़ गयी कि आखिर इस तरह के अविश्वसनीय अपराध हमारे समाज में कैसे घट रहे हैं। इस एपिसोड को जरूर देखना चाहिये, क्योंकि यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा कि ‘ये हुआ तो हुआ कैसे?‘ ‘मौका-ए-वारदात‘ एक वीकडे क्राइम सीरीज है, जिसमें रहस्यमयी अपराध के मामले दर्शाये जाते हैं। ये अपराध दर्शकों को झकझोर कर रख देने वाले हैं। उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देंगे कि शब्दों के जाल में बुनी वास्तविकता की कहानी कल्पना से भी ज्यादा रहस्यमयी है।