हत्या का चौबीस घंटे में खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
हत्या के आरोप में भाई को गिरफ्तार कर राजफाश किया |
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम किशनपुरा में गणेशनारायण पुत्र नारायण जाट की हुयी हत्या की पुलिस थाना दूदू ने महज 24 चौबीस घण्टे में गुत्थी सुलझाते हुये हत्या के आरोपी रामसिंह पुत्र श्योनारायण उर्फ श्रीनारायण जाति जाट, उम्र 23 साल निवासी किशनपुरा, थाना दूदू, तहसील मोजमाबाद, जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के पिता नारायण पुत्र रामप्रताप जाट, उम्र-55 साल, निवासी किशनपुरा, थाना दूदू की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।
हत्यारों की तलाश के लिये थानाधिकारी दूदू पूरणमल के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार अनुसंधान किया जा रहा था, साथ ही साइबर तकनीकी का इस्तेमाल कर मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रकरण में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गयी, जिसमें मृतक गणेशराम के भाई रामसिंह से सख्ती से पेश आते हुये पूछताछ की गयी तो उसने अपने भाई की हत्या करना स्वयं कबूल कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामसिंह भारतीय सेना में नौकरी करता है जो 3 अप्रेल को 40 दिन की छुट्टी लेकर आया था। गणेशनारायण मेरा भाई अधिक शराब पीता था। आरोपी ने बताया कि वह मेरे पिताजी व माताजी को पेरशान करता रहता था। मेरा भाई अविवाहित था। 6 अप्रेल को सुबह 11 रामसिंह अपनी बुआजी के घर चौरू जलवा के कार्यक्रम में गया था। शाम 7 बजे रामसिंह मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहा था उसने देखा कि गांव के बाहर खटवाड रोड की तरफ रास्ते में बडे भाई गणेशनारायण की मोटरसाइकिल रास्ते में खडी थी तथा वह वहीं पर साईड में बैठा हुआ था। रामसिंह अपने घर आ गया।
रामसिंह ने घर से एक कुल्हाडी को लेकर उसे पीठ में पीछे टीशर्ट में छिपाकर व मोटरसाइकिल हीराहोण्डा सीडी डीलक्स लेकर वापस गांव से करीब डेढ किलोमीटर दूर अपने भाई के पास पहुंचा, जहां पर रामसिंह ने अपने बडे भाई को बोला कि तू माताजी व पिताजी तथा घरवालों को क्यों परेशान करता है, जिस पर आपस में कहासुनी हो गयी एवं रामसिंह को गुस्सा आ गया और उसने कुल्हाडी से छह सात बार गर्दन पर चोट मारी, तब वह हाथ से बचाने लगा तो उसके हाथ पर भी चोट लगी, अत्यधिक चोट लगने के कारण गणेशनारायण वहीं खत्म हो गया।