मेडिकल कैम्प में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया

http//daylife.page

जयपुर। रामगंज खिदमत-ए-दीन व रहमानी वेलफेयर सोसाइटी औऱ ऑल इंडिया मिली काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में रहमानी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगंज बाजार जयपुर में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें खिदमत-ए-दीन के अध्यक्ष इरफान अली पठान ने बताया कि प्रत्येक जगहों से डॉक्टर पधारे, मेडिकल कैंप में एस.एम.एस, फोर्टिस, एशियन हॉस्पिटल, मोनीलेक, सिद्घधम आदि के डॉक्टरों की टीम ने ह्रदय, मस्तिष्क, नाक, कान, गला स्त्री रोग, मधुमेह एवं हड्डियों संबंधित बीमारियों की नि:शुल्क जांच की एवं परामर्श दिया। जिसमें करीब 537 पुरुष व  महिलाओं एवं बच्चों को लाभ दिया। कैंप में मुख्य अतिथि के रुप में आदर्श नगर विधायक रफीक खान, नगर निगम की पार्षद कुसुम यादव ने केम्प की जानकारी लेकर कैम्प की काफी सराहना की। इस कैम्प में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।