http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान निर्माण युनियन एवं संविधान मित्र मंडल झोटवाड़ा जयपुर तत्वाधान में रेगर समाज धर्मशाला झोटवाड़ा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 130वीं जयंती मनाई गई।
बाबा साहब के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कर वक्ताओं ने नए भारत निर्माण व डॉ अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति नगर निगम जयपुर मंजू शर्मा ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि बिना ज्ञान व शिक्षा के मनुष्य का जीवन अधूरा है, शिक्षा से ही व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के पार्षद वार्ड नं 31 लादूराम दुलारिया, पूर्व महासचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दिनेश जाटोलिया, राजस्थान निर्माण युनियन एवं संविधान मित्र मंडल के संयोजक हरकेश बुगालिया, अध्यक्ष महेन्द्र बैरवा, रैगर समाज झोटवाड़ा के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल सतीश झिंगानिया, युवा नेता रवि मोहनपुरिया, संतोष बाकोलिया, बीना बाकोलिया, शशिकला, संतोष देवी, रामजीलाल, दलपत, मोहित, आजाद, किस्तुर चंद व गणमान्य लोग उपस्थित थे।