जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बा निवासी जगदम्बा ज्वैलर्स के मालिक व भामाशाह धर्मेंद्र कुमार सोनी ने आँधी में आयोजित मुस्लिम समुदाय के विवाह सम्मेलन में 75 चांदी की अंगूठी व 50 बैग भेंट किये हैं।
जानकारी के अनुसार आंधी ग्राम पंचायत में मुस्लिम समुदाय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें 75 जोड़ो का विवाह आयोजित किया गया था। विवाह समारोह में मनोहरपुर के भामाशाह डीके सोनी ने साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए सभी जोड़ो को चांदी की अँगूठी व 50 बैग और 1100 रुपये नगद दिए। जिसपर मुस्लिम समुदाय ने डीके सोनी का आभार कर सम्मान किया।
भामाशाह डीके सोनी ने चांदवास में होने वाले मुस्लिम समुदाय के विवाह सम्मेलन में भी अपनी ओर से विवाहित जोड़ो को उपहार देने की घोषणा की है।