धोबी समाज के दिनेश खत्री तीन वोटों से अध्यक्ष निर्वाचित
सांभर में धोबी समाज के चुनावों में समाज के गणमान्य लोग |
http//daylife.page
सांभरझील। सर्व धोबी समाज राजस्थान तहसील स्तर के चुनाव राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी नारायणलाल वर्मा के सानिध्य में चुनावी प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिये चुनाव सम्पन्न हुये, जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर राजू पंवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सांभर धोबी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र दीवाला ने बताया कि महामंत्री पद के लिये दिनेश खत्री व जितेन्द्र के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दिनेश खत्री ने तीन वोट से प्रतिद्वंद्वी जितेन्द्र को पराजित किया। महामंत्री पद के लिये कुल अठाईस वोट पड़े, जिसमें मतगणना के बाद एक वोट निरस्त हुआ। दिनेश खत्री को 15 एवं जितेन्द्र को 12 वोट मिले, चुनाव अधिकारी ने दिनेश खत्री को 3 वोटों से विजयी घोषित किया।
इसके बाद निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर सांभर अध्यक्ष राजेन्द्र दीवाला, पर्यवेक्षक पूरणमल सांखला, मन्नालाल कंडावरिया, राहुल सांखला, गोपाल कंडावरिया, सीताराम धोलिवाल, हुम्माराम वानिया, कैलाश खत्री, गोपाल दिवाला, अशोक हलदुनिया, भागचन्द कनोजिया, अशोक धोलिवाल, नन्दकिशोर भाटी सहित तहसील के सभी गांवों के समाज के बंधु उपस्थित रहे।