पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत की हालत में सुधार

http//daylife.page

गाज़ियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं चर्चित पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत की हालत में अब सुधार है। गौरतलब है कि श्री रावत मधुमेह व हृदय रोग से काफी लम्बे अरसे से पीडित हैं। बीते जनवरी माह के दौरान मधुमेह के चलते उनके दौनों पैरों में घाव हो गये थे, उनसे पानी बहना शुरू हो गया था जिसके कारण उनके पैर तक काटने की नौबत आ गयी थी, उनका चलना फिरना भी असंभव हो गया था लेकिन दिल्ली के मधुमेह विशेषज्ञ डा.राजेश केसरी की देखरेख में हुए इलाज से वह संकट टल गया है। उनके सहयोगी और पर्यावरण कार्यकर्ता गगनदीप सिंह के अनुसार दो माह के इलाज के बाद अब श्री रावत की दशा में सुधार है और अब वह थोडा़ चलने-फिरने भी लगे है। डाक्टर केसरी के अनुसार अब वह एक आध हफ्ते में बिलकुल ठीक हो जायेंगे।