‘अरविंद समेथा’ को देखिए जूनियर एनटीआर की एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेंस में

http//daylife.page

मुम्बई। इस मार्च, एंटरटेनमेंट की होगी सीमा पार, फुल-ऑन जूनियर एनटीआर स्टाइल में! जूनियर एनटीआर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘अरविंद समेथा’ में पहली बार त्रिविक्रम श्रीनिवास और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने रंग जमाया है। एक्शन से भरपूर इस मास्टरपीस ने बड़ी व्यवसायिक सफलता हासिल की और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। जूनियर एनटीआर का छरहरा अवतार इस फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट थी, जिसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल ट्रेनर लॉयड स्टीवंस के साथ कड़ा वर्कआउट किया था। इस फिल्म में लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े हैं, जिन्होंने वीरा की प्रेमिका और उनकी ताकत अरविंद की भूमिका निभाई है। फुल-ऑन जोश, फुल-ऑन एक्शन और फुल-ऑन रोमांस के साथ इस धमाकेदार एंटरटेनर का प्रीमियर एंड पिक्चर्स पर 11 मार्च को रात 8 बजे होने जा रहा है।

अरविंद समेथा की कहानी वीरा राघव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी उस वक्त एक अनपेक्षित मोड़ लेती है, जब वो दो गांवों की दुश्मनी के बीच उलझ जाता है। इसके बाद एक नई शुरुआत करने के लिए वीरा हैदराबाद चला आता है। लेकिन उसका अतीत उसे बार-बार उलझन भरी परिस्थितियों में डाल देता है, जिससे उसके लिए चीजें मुश्किल होने लगती हैं। लेकिन जब उसकी मुलाकात अरविंद से होती है, तब वीरा की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। अरविंद की मदद से वीरा दोबारा खुद की खोज करता है।