भामाशाह रशीद अहमद का वाटर पार्क का सपना साकार ....
जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर । एनएचआई 8 टोल प्लाजा मनोहरपुर के पास वंडरलैंड वाटर पार्क का रविवार को शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व सरपंच सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत की अध्यक्षता में भव्य शुभारंभ किया। काफी समय से चल रहे वण्डर लेण्ड वाटर पार्क का कार्य अब जाकर पूरा हुआ है। इस पार्क में अपनी जान लगाने वाले भामाशाह रशीद अहमद का सपना साकार हुआ।शाहपुरा नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, लोकायुक्त बीएल यादव शाहपुरा ई ओ ऋषि देव ओला, पार्षद इंद्राज पलसानिया, पंकज कुमार, महेंद्र चौधरी पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज़ाकिर खान विशिष्ट अतिथि रहे। वंडरलैंड वाटर पार्क की शुरूआत कुरआन शरीफ की आयत पढ़कर व भामाशाह व पार्क के मालिक रशीद अहमद की माता हज्जन बशीरन बेगम पत्नी मरहूम हाजी फतेह मोहम्मद के कर कमलों से फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया। भामाशाह रशीद अहमद तौसीफ अहमद ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर माल्यार्पण किया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि बेनीवाल ने कहा कि हर इंसान को नीति के अनुसार फल मिलता है किसी को पहले तो किसी को बाद में। आदमी की सोच बड़ी होनी चाहिए। रशीद अहमद ने मनोहरपुर में दी वंडरवाटर पार्क बनाकर एक बड़ी सौगात दी है। वंडरलैंड वाटर पार्क का निर्माण कर मनोहरपुर सहित पूरे राजस्थान में नाम रोशन करेगा। जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर बने पार्को से भी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क है।
इस अवसर पर विधायक बेनीवाल ने कहा कि पहले शाहपुरा में भी मॉर्निंग वॉक करने व बैठने के लिए उपयुक्त जगह नहीं थी। इसी को देखते हुए शाहपुरा में नारायण पार्क का निर्माण करवाया। शाहपुरा की तर्ज पर मनोहरपुर में भी पार्क विकसित किए जाने का प्रयास जारी है। मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 से 75 बेड का हमारेे प्रयास से बनाया गया। हाईवे को देखते हुए आने वाले समय में बड़ा अस्पताल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
उन्होंने मनोहरपुर सरपंच सुनीता श्यामसुंदर प्रजापत को कस्बे की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही जहां पर रोड बनाने की जरूरत हो वहां पर रोड बनाएं धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। हर गांव में पेयजल समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। भामाशाह रशीद अहमद के द्वारा पांच सौ वर्गगज जमीन आकाश निःशुल्क पुस्तकालय में निःशुल्क उपलब्ध करवाई थी पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने भामाशाह अहमद का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रफी अहमद, रशीद अहमद, हमीद अहमद, वहिद अहमद, डॉ. सईद अहमद व तौसीफ अहमद ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जयपुर नगर निगम से वहां पहुंचे पार्षदों को भी साफा पहनाकर माल्यार्पण किया गया एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए। राष्ट्रीय कवि कमल मनोहर के द्वारा मंच संचालन किया गया।
आगंतुक अतिथियों ने उद्घाटन अवसर पर दी वण्डर लेंड वाटर पार्क में स्विमिंग की एवं प्रशंसा करते हुए स्वमिंग का मजा लिया। इस अवसर पर लोगों ने बेहतरीन खाने का जायका लेते हुए खाने की तारीफ की एवं खाने को क़्वालिटी वाला बताया। इस दौरान अनेक व्यावसायिक प्रतिनिधियों सहित, हाजी सईद अहमद, पूर्व सरपंच ताला अन्नू खा, बाबू हसमुख, सईद अहमद चौहान, हनीश चौहान, बुंदु खान, हाजी रज्जाक खान पडियार, सरदार खान पडियार, वार्ड पंच सलीम खान, व्यापर मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, अलाउद्दीन पडियार, पप्पन खान, हनीश खान, बुंदु खान आदि मौजूद रहे।